नई दिल्ली, 15 नवंबर: दिल्ली में शनिवार को 7,340 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए जबकि 96 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि दिल्ली में एक दिन पहले 49,645 नमूनों की जांच की गई थी. संक्रमण की दर 14.78 प्रतिशत है. बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को 96 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी की मृतक संख्या 7,519 तक पहुंच गई है.
दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या शनिवार को बढ़कर 44,456 पहुंच गई. बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 4,82,170 हो गए हैं और संक्रमण से मुक्त होने की दर 89 प्रतिशत से ज्यादा है. कल 4,30,195 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: नोएडा में दिवाली के दिन हवा में उड़े NGT के नियम, जमकर हुई आतिशबाजी और फोड़े गए पटाखे
दिल्ली में शनिवार को निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 4,288 तक पहुंच गई. दिल्ली में बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 8,593 नए मामले आए थे और 85 लोगों की मौत हुई थी. 12 नवंबर को 104 संक्रमितों की मौत हुई थी, जो पांच महीनों में सबसे ज्यादा है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)