Pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में गोलियों से छलनी 7 शव बरामद

कराची, 29 अप्रैल : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के ज़ियारत जिले में मंगलवार को सात स्थानीय लोगों के गोलियों से छलनी शव मिले. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. ज़ियारत के उपायुक्त ज़काउल्लाह दुर्रानी ने बताया कि ये शव सुबह चोटीयार इलाके में मिले. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सभी सात लोगों की हत्या एक ही समय की गई.

शव मिलने के तुरंत बाद, उग्र लोगों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्र हो गई और राजमार्ग पर धरने पर बैठ गई जिससे यातायात बाधित हुआ. दुर्रानी ने कहा, “हम पर्दशनकारियों से बात कर रहे हैं ताकि चोटीयार और ज़ियारत को जोड़ने वाला राजमार्ग खाली कराया जा सके.” यह भी पढ़ें : बच्चों के उपचार के लिए नयी दिल्ली आए पाकिस्तानी परिवार को बिना सर्जरी लौटना पड़ा

उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल भेजा गया है. बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात और गोलियों से छलनी शव मिलना कोई नयी बात नही है.