China Earthquake: पश्चिमी चीन में 7.1 तीव्रता का भूकंप, छह लोग घायल, 47 मकान ध्वस्त
(Photo Credit : ANI)

शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र की सरकार ने अपने आधिकारिक वीबो अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा कि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं और चार को मामूली चोटें आयी हैं. इसके अलावा 47 मकान ध्वस्त हो गए, 78 मकान क्षतिग्रस्त हुए और कुछ कृषि भवन ढह गए हैं. सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र के हवाले से बताया कि स्थानीय समयानुसार देर रात दो बजे अक्सू प्रांत की वुशु काउंटी में भूकंप आया.

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप तियान शान पर्वत श्रृंखला में आया जो भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र हैं लेकिन वहां इस पैमाने पर भूकंप कभी-कभार ही आता है. उसने बताया कि इस इलाके में सबसे अधिक 7.1 तीव्रता का भूकंप 1978 में आया था. यह भी पढ़ें : Israel Gaza War: बढ़ती मानवीय माँगों के बीच गाजा संघर्ष में 25 हजार नागरिकों की मौत

सरकारी प्रसारणकर्ता ‘सीसीटीवी’ ने बताया कि भूकंप आने के बाद कई झटके महसूस किए गए. करीब 200 बचावकर्ताओं को भूकंप के केंद्र स्थल पर भेजा गया है. रूसी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने बताया कि भूकंप के झटके पड़ोसी देश किर्गिस्तान और कजाखस्तान में भी महसूस किए गए