देश की खबरें | मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 667 नए मामले, नौ लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, तीन नवंबर मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 667 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,73,384 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से नौ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,974 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Firecrackers Ban in Rajasthan: राजस्थान में पटाखे बेचने पर 10 हजार और आतिशबाजी करने पर 2 हजार का लगेगा जुर्माना.

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से जबलपुर, राजगढ़ व विदिशा में दो-दो, तथा भोपाल, खरगोन, होशंगाबाद में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 682 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 483, उज्जैन में 97, सागर में 124, जबलपुर में 206 एवं ग्वालियर में 164 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी और तेजप्रताप यादव पर हलफनामें में संपत्ति की जानकारी छुपाने का आरोप, JDU ने चुनाव आयोग से नामांकन रद्द करने की मांग की.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 148 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 61, जबलपुर में 39 एवं ग्वालियर में 28 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,73,384 संक्रमितों में से अब तक 1,62,366 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,044 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को 912 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

दिमो

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)