Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी और तेजप्रताप यादव पर हलफनामें में संपत्ति की जानकारी छुपाने का आरोप, JDU ने चुनाव आयोग से नामांकन रद्द करने की मांग की
तेजप्रताप और तेजस्वी ( फ़ाइल फोटो )

Bihar Assembly Election 2020: बिहार में दूसरे चरण के 94 सीटों पर आज चुनाव संपन्न हुआ. दूसरे चरण के चुनाव में 54 फीसदी वोटिंग के साथ तेजस्वी यादव, तेजप्रताप समेत समेत 1463 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कड़ी हो गई हैं. वहीं बिहार में अब तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को वोटिंग होने वाली हैं. इस बीच बिहार से एक बड़ी खबर है कि जेडीयू ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव व उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव के खिलाफ हलफनामें में जानकारी छुपाने को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की गई है. शिकायत में दोनों नेताओं का नामांकन रद्द करने की मांग की हैं.

जेडीयू की तरफ बिहार के मुख्य चुनाव आयुक्त को को शिकायत के तौर पर सौपें ज्ञापन में आरोप लगाया है कि विधानसभा क्षेत्र 128-राघोपुर एवं 140-हसनपुर से क्रमशः उम्मीदवार तेजस्वी यादव व तेजप्रताप यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दिए गए हलफनामे में अपनी संपत्ति को छिपाया है. ऐसे में जेडीयू की मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार से मांग की कि तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव द्वारा दिए गए गलत हलफनामे की जांच करने के साथ ही लोक प्रतिनिधित्व कानून की धारा-123 (2) के तहत कार्रवाई की जाए. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Election 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अररिया में किया चुनाव प्रचार, कहा- बिहार में फिर से रंगबाजी और रंगदारी हार रही है, विकास की फिर हो रही है जीत

जेडीयू के की तरफ से बिहार मुख्य चुनाव आयोग के पास शिकायत आज यानि मंगवार को की गई हैं. नीतीश सरकार में सूचना जनसम्पर्क मंत्री नीरज कुमार के नेतृत्व में जेडीयू का प्रतिनिधि मंडल मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिला और जांच को लेकर ज्ञापन सौंपा.