Coronavirus Cases Update: महाराष्ट्र के एक गांव में एक सप्ताह में 66 ग्रामीण कोरोना वायरस से संक्रमित
प्रतिकात्मक तस्वीर (File Image)

जालना/महाराष्ट्र, 4 दिसंबर: महाराष्ट्र के जालना जिले के खानपुरी गांव में पिछले एक सप्ताह में 66 लोगों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के कारण दहशत फैल गयी है. जालना तहसील के खानपुरी गांव की आबादी 1700 है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी रहमानी शकील ने बताया, "26 नवंबर और तीन दिसंबर के बीच गांव में 66 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए." उन्होंने बताया कि एक दिसंबर को 35 ग्रामीणों में संक्रमण की पुष्टि हुई.

एक अन्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 25 नवंबर को गांव के करीब 200 लोग एक अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे जहां पर लोगों ने कथित तौर पर कोविड-19 संबंधी हिदायतों का पालन नहीं किया, इसके बाद गांव में संक्रमण के मामले बढ़ने लगे. शकील ने बताया, "हमने जालना में कोविड-19 निर्दिष्ट अस्पताल में सभी 66 मरीजों को भर्ती कराया है."

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update: भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 36,594 नए मामलों के साथ कुल आकड़ा 96 लाख के करीब, एक दिन में 540 संक्रमितों की हुई मौत

जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,100 से ज्यादा मामले हैं और 323 मरीजों की मौत हो चुकी है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 36,595 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 95,71,559 हो गई. इसी दौरान इस वायरस से 540 मौतें हुई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)