कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 622 नये मामले
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

बेंगलुरु, 8 मार्च:  कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 622 नये मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 9.55 लाख पहुंच गई, जबकि इस महामारी से तीन और लोगों की मौत हो जाने पर मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 12,362 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक इस रोग से 9,35,772 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. यह भी पढ़े :  COVID-19: छह राज्यों में तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण, रोजाना ज्यादा मामले आ रहे हैं सामने

विभाग ने बताया कि राज्य में अभी कोविड-19 के 6,862 मरीजों का इलाज चल रहा है.

बुलेटिन के अनुसार कलबुर्गी में 34, उडुपी में 30, तुमकुरु में 25, बीदर में 24, दक्षिण कन्नड़ और धारवाड़ में 16-16, बेलगावी में 13, बेंगलुरु ग्रामीण में 12 और मैसुरु में 11 नये मामले सामने आए हैं.