नयी दिल्ली, 7 मार्च: महाराष्ट्र, केरल, पंजाब और गुजरात सहित छह राज्यों में कोविड-19 के रोजाना नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि 18,711 नए मामलों में से 84.71 फीसदी मामले इन्हीं राज्यों से हैं. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 10,187 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद केरल में 2791 मामले जबकि पंजाब में 1159 नए मामले सामने आए हैं.
मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार उन राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के संपर्क में है जहां कोरोना वायरस के उपाचाराधीन मरीजों की संख्या ज्यादा है और जहां कोविड-19 के नए मामले बढ़ रहे हैं. इसने महाराष्ट्र और पंजाब में उच्चस्तरीय टीम तैनात की है जहां रोजाना नये मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यह भी पढ़े: COVID-19 Updates: पिछले 24 घंटे में कोरोना के मिले 18,711 नए मरीज, 100 संक्रमितों की मौत
कोविड-19 के रोजाना मामले जिन अन्य राज्यों में बढ़ रहे हैं उनमें कर्नाटक और तमिलनाडु भी हैं. मंत्रालय ने बताया कि रोजाना नए मामलों में आठ राज्यों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. भारत में कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या 1.84 लाख है जो कुल संक्रमण का 1.65 फीसदी है.
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 100 लोगों की मौत हुई है.
नए मृतकों में 87 फीसदी छह राज्यों से हैं. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 47 लोगों की मौत हुई है, जबकि केरल में मौतों की संख्या 16 है. पंजाब में 12 लोगों की मौत हुई. पिछले दो हफ्ते में दस राज्यों में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई, जबकि 12 राज्यों में एक से 10 मौतें हुई हैं.