नयी दिल्ली, 12 फरवरी: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में शुक्रवार रात 6.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. भूकंप रात 10 बजकर 34 मिनट पर आया.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र पंजाब के अमृतसर में था और यह 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था.
इसमें तत्काल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत अनेक स्थानों पर लोगों में दहशत फैल गई. गाजियाबाद के वैशाली और वसुंधरा तथा अन्य इलाकों में भूकंप के डर से लोग घरों से बाहर निकल आए. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य हिसों में भी भूकंप का भय देखा गया. Earthquake in India and Pakistan: दिल्ली-NCR, पंजाब, जम्मू कश्मीर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके.
पंजाब के अमृतसर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. यहां भी लोगों घरों से बाहर निकले.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)