महाराष्ट्र के ठाणे में COVID-19 संक्रमण के 562 नए मामले, 12 और लोगों की मौत
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

ठाणे (महाराष्ट्र), 10 दिसंबर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 562 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,34,347 हो गई. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमण से 12 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 5,778 हो गई है.

ठाणे में 6,670 लोगों का उपचार चल रहा है, वहीं 2,21,899 मरीज ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से ठीक होने वालों की दर 94.69 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.85 प्रतिशत है. COVID19 Cases Update in India: भारत में कोरोना के मामले 97.35 लाख के पार, 92 लाख से अधिक लोग हुए ठीक

जिले में संक्रमण के कुल मामलों में से कल्याण (Kalyan) कस्बे में अब तक 55,244, ठाणे शहर में 53,001, नवी मुंबई (Navi Mumbai) में 49,289 और मीरा भयंदर (Mira Bhayander) में 24,648 मामले आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण से ठाणे शहर में 1,260, कल्याण में 1,075, नवी मुंबई में 1,005 और मीरा भयंदर में 765 लोगों की मौत हुई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)