चेन्नई, 10 अक्टूबर तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 5,242 नए मरीज सामने आए जबकि इस महामारी से राज्य में 67 और लोगों की मौत के बाद यहां इस बीमारी से जान गंवाने वाले मरीजों की कुल संख्या 10,187 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण के शनिवार को सामने आए नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,51,370 पहुंच गई। वहीं इस अवधि में प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों से 5,222 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 5,97,033 हो गई है।
प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या फिलहाल 44,150 है जिनमें पृथकवास में रह रहे मरीज भी शामिल हैं।
सरकार ने ज्यादा से ज्यादा परीक्षण करने पर ध्यान केंद्रित किया है जिसके तहत आज 91,191 नमूनों की जांच की गई जबकि राज्य में अब तक कुल 82,32,725 नमूनों की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में होने वाली सभी जांच आरटी-पीसीआर माध्यम से की जा रही हैं।
बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश की राजधानी चेन्नई में 1,272 मरीज मिले जिसके बाद कोयंबटूर में 392, सलेम में 339, चेंगलपट में 309 मरीज सामने आए।
बुलेटिन के मुताबिक कुड्डालोर, कांचीपुरम, नमक्कल, तंजौर, तिरुवन्नामलाई, तिरुप्पुर और विल्लूपुरम में 100 से ज्यादा मामले सामने आए।
प्रदेश में अब तक सामने आए कुल 6,51,370 मामलों में से 1,80,751 मामले अकेले चेन्नई से मिले हैं।
मृतकों के आंकड़ों के लिहाज से भी चेन्नई 3,396 मरीजों की मौत के साथ राज्य में सबसे आगे है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)