देश की खबरें | ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 434 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, तीन दिसंबर ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 434 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,20,017 हो गए।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Farmer Protest: किसान नेता राकेश टिकैत बोले, बैठक में नहीं बनी बात तो गणतंत्र दिवस परेड में भी शामिल होंगे किसान.

उन्होंने बताया कि कोविड-19 से पांच और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,755 पर पहुंच गई।

संक्रमण के नए मामलों में से 249 मामले विभिन्न पृथक-वास केंद्रों से सामने आए।

यह भी पढ़े | दिल्ली: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास: 3 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

खुर्दा जिले में 54, अंगुल में 45 और सुंदरगढ़ में 41 नए मामले सामने आए।

कोविड-19 से गंजाम में तीन तथा खुर्दा और नयागढ़ में एक-एक मरीज की मौत हो गई।

राज्य में अभी 4,815 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 3,13,394 मरीज ठीक हो चुके हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार ओडिशा में संक्रमण की दर 5.32 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)