नई दिल्ली:- भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikat) ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आज बात बनेगी. सभी काम होंगे, आज कानून वापसी होगी और किसान भी अपने घर जाएगा. अभी चलकर सरकार से बात करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो किसान दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) में हिस्सा लेंगे. उनका यह बयान साफ इशारा करता है कि आज की बैठक में कोई फैसला नहीं आया तो किसान आने वाले समय में केंद्र सरकार के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. विभिन्न किसान नेता विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) पहुंच चुके हैं. जहां पर किसान कानूनों को लेकर किसान प्रतिनिधिमंडल और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बीच बैठक होनी है.
बता दें कि नये कृषि काननू को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसान नेताओं की यह चौथी बैठक है. इससे पहले, एक दिसंबर और 13 नवंबर को किसान नेताओं के साथ मंत्री स्तर की वार्ता हुई थी. जबकि मंत्रालय के अधिकारियों के साथ नये कानूनों को लेकर किसान प्रतिनिधियों की वार्ता इन बैठकों से पहले ही हुई थी. उधर, दिल्ली की सीमाओं पर 26 नवंबर से डटे किसानों का आंदोलन गुरुवार को आठवें दिन जारी है और आंदोलन (Farmer Protest) का दायरा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. Farmers Protest: किसानों की आज सरकार से मीटिंग, गाजीपुर बॉर्डर पर किया हवन.
ANI का ट्वीट:-
We are hopeful that the talks will be productive. If our demands are not met then the farmers will take part in the Republic Day parade held in Delhi: Farmer leader Rakesh Tikat at Vigyan Bhawan in Delhi#FarmerProtest pic.twitter.com/ZykfomDMgt
— ANI (@ANI) December 3, 2020
गौरतलब हो कि पंजाब और हरियाणा के अंदरूनी इलाकों से आए हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर 26 नवंबर से विरोध प्रदर्शन पर बैठे हैं. वे हरियाणा की सिंघु, टिकरी सीमा और उत्तर प्रदेश की गाजीपुर और चिल्ला सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं. वहीं किसानों के मुद्दों पर चर्चा के लिए केंद्रीय नेतृत्व से संबंधित किसान नेताओं के बीच बैठक से ठीक पहले अमरिंदर सिंह और अमित शाह के बीच मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. (आईएएनएस इनपुट)