मुंबई/अहमदाबाद, नौ सितंबर: महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,219 नए मामले सामने आए तथा 55 और मरीजों की मौत हो गई वहीं, पिछले एक दिन में गुजरात में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के कुल 64,87,025 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 1,38,017 पर पहुंच गई है.
राज्य में अब तक 62,95,236 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में ठीक होने की दर 97.04 प्रतिशत है और मृतक दर 2.12 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | महाराष्ट्र सदन मामले में राज्य के मंत्री छगन भुजबल, बेटे और भतीजे के साथ आरोप मुक्त किये गये
इस बीच गुजरात में पिछले एक दिन में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई और संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए. राज्य में अब तक संक्रमण के 8,25,563 मामले सामने आ चुके हैं.