खेल की खबरें | फॉलोआन खेलते हुए पाकिस्तान के बिना किसी नुकसान के 41 रन

पाकिस्तान ने फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 41 रन बना लिये थे जब बारिश के कारण लंच पहले लेना पड़ा ।

सुबह के सत्र में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों शान मसूद (13) और आबिद अली (22) ने संभलकर खेला । अब तक टेस्ट क्रिकेट में 598 विकेट ले चुके एंडरसन की गेंद पांचवें ओवर में शान के बल्ले से टकराकर विकेटकीपर जोस बटलर के पास पहुंची लेकिन वह कैच लपकने में नाकाम रहे ।

यह भी पढ़े | IPL 2020 Update: होटल के कमरे में बंद सुरेश रैना ने इस तरह से की एक्सरसाइज, देखें वीडियो.

इससे पहले तीसरे दिन भी रोरी बर्न्स और जाक क्राउले ने उनकी गेंद पर कैच छोड़े थे। पाकिस्तान की दोनों पारियों में अब तक एंडरसन की गेंदों पर चार बार कैच छूट चुके हैं ।

वह 600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने की दहलीज पर हैं । अब तक मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न(708) और अनिल कुंबले (619) उनसे अधिक विकेट ले चुके हैं लेकिन वे सभी स्पिनर हैं ।

यह भी पढ़े | IPL 2020 Update: BCCI को लगा बड़ा झटका, आखिरी समय पर आईपीएल से अलग हुई फ्यूचर ग्रुप कंपनी.

पाकिस्तानी टीम अभी 269 रन से पीछे है और मैच उसकी जद से बाहर जा चुका है । अब वह ड्रा की ही उम्मीद कर सकती है ।

इंग्लैंड पहला टेस्ट जीतकर श्रृंखला में आगे है ।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)