IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के लिए सभी टीमें संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) पहुंच चुकी हैं. इस बीच खबर आ रही है कि फ्यूचर ग्रुप (Future Group) ने आईपीएल असोसिएट सेंट्रल स्पॉन्सरशिप (IPL Associate Sponsorship) से अपने हाथ पीछे खींच लिया है. बताया जा रहा है कि फ्यूचर ग्रुप के पीछे हटने का कारण स्पॉन्सरशिप के लिए अधिक कीमत चुकाना है.
बता दें कि फ्यूचर ग्रुप पिछले पांच सालों से इंडियन प्रीमियर लीग के साथ जुड़ा हुआ है, लेकिन इस बार कंपनी ने ज्यादा कीमत होने की वजह से अपना नाम वापिस ले लिया है. हालांकि बोर्ड अभी तक राजी नहीं हुआ है जबतक फ्यूचर ग्रुप पिनल्टी भरने के लिए सहमत नहीं होता है.
यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | खाली स्टेडियमों से आईपीएल में क्रिकेट की गुणवत्ता प्रभावित नहीं होगी: लक्ष्मण
इस मामले के बाद बोर्ड ने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट से भी फ्यूचर ग्रुप का नाम असोसिएट स्पॉन्सर की लिस्ट से हटा दिया है. वहीं बोर्ड फ्यूचर ग्रुप की रिप्लेसमेंट के तौर पर भी दूसरी कंपनी की अब तलाश कर रहा है.
बता दें कि आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से होगी, वहीं इसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. 53 दिन तक चलने वाले इस T20 टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 60 मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा इस बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला सप्ताह के बीच दिन में खेला जाएगा, जो कि आईपीएल के इतिहास में पहली बार हो रहा है.