Coronavirus: पश्चिम बंगाल में 35 और इलाके निरूद्ध क्षेत्रों की सूची में शामिल
कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में निरूद्ध क्षेत्रों की सूची में 35 और इलाकों को शामिल किया है जिससे अब ऐसे क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 676 हो गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

यह भी पढ़े | विकास दुबे के एनकाउंटर को यूपी पुलिस ने बताया सही, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की रिपोर्ट, सोमवार को होगी सुनवाई.

कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए इस तरह के सभी क्षेत्रों में सख्त लॉकडाउन लागू किया गया है. उन्होंने बताया कि कोलकाता में इस तरह के क्षेत्रों की संख्या 28 से घटकर 24 रह गई है. हालांकि महानगर में हर रोज कोविड-19 के अधिकतम मामले दर्ज हो रहे है.

यह भी पढ़े | Kerala Gold Smuggling Case: कस्टम विभाग ने दो और लोगों, अबुबकर और अब्दुल हमीद को किया गिरफ्तार.

कोलकाता में इस समय 4,512 मरीजों का इलाज चल रहा है. सरकार ने हाल ही में एक ‘ब्रॉड-बेस्ड’ निरूद्ध क्षेत्र बनाने के वास्ते निरूद्ध क्षेत्रों और बफर जोन को मिला दिया था. इस समय उत्तर 24 परगना जिले में सबसे अधिक 95 निरूद्ध क्षेत्र हैं. इसके बाद हावड़ा में 85, पूर्वी वर्धमान में 71, उत्तरी दिनाजपुर में 70 और नदिया में 54 निरूद्ध क्षेत्र हैं.

राज्य के निरूद्ध क्षेत्रों में नौ जुलाई से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है जो 19 जुलाई तक जारी रहेगा. पश्चिम बंगाल में अब तक कोविड-19 के कारण 1,023 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36,117 हो गई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)