Kerala Gold Smuggling Case: कस्टम विभाग ने दो और लोगों, अबुबकर और अब्दुल हमीद को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

केरल (Kerala) में सोना तस्करी (Gold Scandal) मामले में कस्टम विभाग ने दो और लोगों, अबुबकर और अब्दुल हमीद को गिरफ्तार किया है. दोनों पकड़े गए शख्स मलप्पुरम जिले के रहने वाले हैं. इससे पहले 11 जुलाई को बेंगलुरु में NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने मामले के मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश और उसके परिवार के सदस्यों को हिरासत में लिया था. वहीं एक अन्य आरोपी संदीप नायर को भी गिरफ्तार किया था. सोना तस्करी मामला कई दिनों से मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) के लिए गले की फांस बन गई है. सोना तस्करी को लेकर विपक्ष लगातार राज्य की सरकार पर हमला कर रही है. वहीं सीएम पिनराई भी इस चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी आरोपी पकड़े जाएं.

वहीं इस मामले में केरल में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एम शिवशंकर को निलंबित कर दिया गया है. स्वप्ना के साथ उनके कथित संबंध सामने आने के बाद शिवशंकर मुश्किल में पड़ गए हैं. शिवशंकर ने कथित तौर पर कस्टम के सामने स्वीकार किया है कि वह और स्वप्ना दोस्त थे.

ANI का ट्वीट:- 

बता दें कि 4 जुलाई को तिरुवनंतपुरम एयरर्पो पर सीमा शुल्क विभाग द्वारा लगभग 30 किलोग्राम सोने की जब्ती की गई थी. केरल में 30 किलोग्राम से अधिक सोने की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है. जो संयुक्त अरब अमीरात काउंसलेट से जुड़े डिप्‍लोमेटिक बैगेज में यह सोना पाया गया था. जिसके बाद विवाद बढ़ने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनआइए को केरल सोना तस्करी मामले की जांच करने की इजाजत दे दी थी.