देश की खबरें | बंगाल में कोविड-19 के 343 नए मरीज, 17 की मौत
जियो

कोलकाता, 10 जून पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से बुधवार को 17 और मरीजों की मौत हो गई तथा 343 नए मामले सामने आए।

स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन में बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 432 मरीज दम तोड़ चुके हैं।

यह भी पढ़े | कर्नाटक: शिमोगा जिले के कई इलाकों में आज भारी बारिश हुई : 10 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुलेटिन में बताया गया है कि पहले से किसी अन्य बीमारी से पीड़ित, कोरोना संक्रमित 13 और लोगों की मौत हो गई। राज्य में इस तरह की 288 मौतें हो चुकी हैं।

बुलेटिन में बताया गया है कि कोरोना वायरस के 343 नए मामले सामने आए हैं जिनमे से 110 सिर्फ कोलकाता के हैं।

यह भी पढ़े | पीएम नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर की बात, कोरोना को लेकर दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा.

राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 9,328 हैं जिनमें से 5,117 मरीज विभिन्न अस्पतालों में संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

राज्य में अबतक 2,97,419 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)