तेलंगाना में आज 191 से अधिक कोरोना के मामले और 8 मौतें रिपोर्ट हुईं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 4111 है जिसमें 1817 डिस्चार्ज, 2138 सक्रिय मामले और 156 मौतें शामिल हैं: राज्य सरकार
तेलंगाना में आज 191 अधिक #COVID19 मामले और 8 मौतें रिपोर्ट हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 4111 है जिसमें 1817 डिस्चार्ज, 2138 सक्रिय मामले और 156 मौतें शामिल हैं: राज्य सरकार pic.twitter.com/EM30IEmmFC— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2020
आज मुंबई में 1567 से अधिक कोरोना मामले और 97 मौतें रिपोर्ट हुईं. शहर में कुल मामलों की संख्या अब 52445 है जिसमें 23693 ठीक/ डिस्चार्ज, 26897 सक्रिय मामले और 1855 मौतें शामिल हैं: बृहन्मुंबई नगर निगम
आज मुंबई में 1567 अधिक #COVID19 मामले और 97 मौतें रिपोर्ट हुईं। शहर में कुल मामलों की संख्या अब 52445 है जिसमें 23693 ठीक/ डिस्चार्ज, 26897 सक्रिय मामले और 1855 मौतें शामिल हैं: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) pic.twitter.com/fqO6aKuRoZ— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2020
सियाचिन में तैनात एक सैनिक का एक वीडियो वायरल हुआ है. जवान राधा रमण राय ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर बताया कि उसने चोरी की एक शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस उसके पिता व भाई को परेशान करने के लिए रात को छापे मारती है. साथ ही उनसे पैसे भी मांगती है.
सियाचिन में तैनात एक सैनिक का एक वीडियो वायरल हुआ है। जवान राधा रमण राय ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर बताया कि उसने चोरी की एक शिकायत दर्ज़ करवाई थी। पुलिस उसके पिता व भाई को परेशान करने के लिए रात को छापे मारती है। साथ ही उनसे पैसे भी मांगती है। pic.twitter.com/vDK6WecAr4— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2020
कर्नाटक: शिमोगा जिले के कई इलाकों में आज भारी बारिश हुई.
#WATCH कर्नाटक: शिमोगा जिले के कई इलाकों में आज भारी बारिश हुई। pic.twitter.com/U1rWBd0G80— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2020
पीएम मोदी ने आज इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की है. जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं ने कोरोना को लेकर भी बातचीत की है.
Had an excellent conversation with my friend PM Netanyahu about how India-Israel can collaborate in the post-COVID world. Also congratulated him for assuming the PM office for a record 5th time! India-Israel partnership will grow ever stronger in the days to come: PM Modi pic.twitter.com/Jc1jIiFfMU— ANI (@ANI) June 10, 2020
असम: तिनसुकिया जिले के बागजान में ऑयल इंडिया लिमिटेड के तेल के कुएं में भीषण आग की लपटें अभी भी जारी.
#WATCH असम: तिनसुकिया जिले में बागजान में ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) के तेल के कुएं में भीषण आग की लपटें अभी भी जारी। pic.twitter.com/B3lkyagV4s— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2020
महाराष्ट्र में 3254 नए कोरोना पॉजिटिव मामले और 149 मौतें रिपोर्ट हुईं. 1879 लोगों को ठीक होने के बाद आज छुट्टी दे दी गई. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 94,041 हो गए जिनमें 44,517 डिस्चार्ज और 3438 मृतक लोग शामिल हैं: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग
3254 new #COVID19 positive cases & 149 deaths reported in Maharashtra today; 1879 people discharged today after recovering from the disease. The total number of positive cases in the state rises to 94,041 including 44,517 discharged people & 3438 deaths: Maharashtra Health Dept— ANI (@ANI) June 10, 2020
मणिपुर में आज दो और कोरोना के मामले दर्ज किए गए. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 311 है जिसमें 248 सक्रिय मामले शामिल हैं: राज्य सरकार
2 more #COVID19 cases reported in Manipur today. Total number of cases in the state is now at 311, including 248 active cases: State Government pic.twitter.com/vHDrQKjD6D— ANI (@ANI) June 10, 2020
बिहार: गया में महाबोधि महाविहार मंदिर लॉकडाउन के बाद भक्तों के लिए आज फिर से खुल गया. एक संत ने बताया-आज पहली बार इसे खोला गया है. फूल वगैरह चढ़ाना मना है. ज्यादा दर्शनार्थी नहीं आ रहे हैं. काफी लोग वापिस जा चुके हैं. हमने कई लोगों को तो भावुक होकर रोते भी देखा.
बिहार: गया में महाबोधि महाविहार मंदिर लॉकडाउन के बाद भक्तों के लिए आज फिर से खुल गया। एक संत ने बताया-आज पहली बार इसे खोला गया है। फूल वगैरह चढ़ाना मना है। ज्यादा दर्शनार्थी नहीं आ रहे हैं। काफी लोग वापिस जा चुके हैं। हमने कई लोगों को तो भावुक होकर रोते भी देखा। pic.twitter.com/J8gOfVdMf6— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2020
राजधानी दिल्ली में आज हुई बारिश के बाद मौसम एक बार फिर सुहाना हो गया है.
#WATCH दिल्ली में आज हुई बारिश के बाद मौसम एक बार फिर सुहाना हो हुआ। दृश्य जनपथ से। pic.twitter.com/eK2NXLll9k— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2020
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है. हालांकि यह कहना बेहद मुश्किल है कि आखिर यह महामारी (Pandemic) कब तक नियंत्रित होगी. देश के तमाम राज्यों से लगातार कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोविड-19 से संक्रमण के मामलों का बढ़ना जारी है. असम और त्रिपुरा में फिर एक-एक संक्रमित मरीज की मौत होने से क्षेत्र में मौतों की संख्या 7 हो गई.
गुवाहाटी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि असम में कोरोना से संक्रमित 58 वर्ष उम्र के एक व्यक्ति की मौत हो गई. वह हाल ही में चेन्नई से लौटा था. इस मामले के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 हो गई. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव ने भी मंगलवार को पश्चिमी त्रिपुरा में 42 वर्षीय एक पुरुष की मौत कोरोना संक्रमण से हुई.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना संक्रमण मरीजों के आंकड़ों पर नजर डाले तों अब तक यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,426 हो गई है, इनमें सक्रिय मामलों की संख्या 3,049 बताई जा रही है, जबकि 7 लोग इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं.