देश की खबरें | मणिपुर में कोविड-19 के 31 नए मामले
जियो

इम्फाल, 11 जून मणिपुर में कोविड-19 के कम से कम 31 और मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 342 हो गई है।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | कोरोना से पूरा पाकिस्तान बेहाल, लेकिन इमरान खान को सता रही भारत की चिंता, कहा- हेल्प के लिए हूं तैयार.

कोविड-19 सामान्य नियंत्रण कक्ष की ओर से यहां जारी एक वक्तव्य के अनुसार, नए 31 मामलों में से इम्फाल पश्चिम जिला और तमेंगलोंग के 13-13, ककचिंग और उखरुल जिले के दो-डॉ और बिशनपुर जिले का एक मामला है।

वक्तव्य में लोगों से आग्रह किया गया है कि इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों के साथ भेदभाव न किया जाए।

यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हिंदवाड़ा में 21 किलो हेरोइन के साथ 3 आतंकियों को किया गिरफ्तार, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं तार.

वक्तव्य के अनुसार, “ठीक हो चुके लोगों के पुनः संक्रमित होने की आशंका बहुत कम है। अस्पताल से जिन्हें छुट्टी मिल गई है उन लोगों के साथ भेदभाव न किया जाए।”

वर्तमान में मणिपुर में कोविड-19 के 279 मरीजों का इलाज चल रहा है।

राज्य में अभी तक कोविड-19 के 63 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)