जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हिंदवाड़ा में  21 किलो हेरोइन के साथ 3 आतंकियों को किया गिरफ्तार, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं तार
SP हिंदवाड़ा, डॉ.जी.वी.संदीप चक्रवर्ती ( फोटो क्रेडिट- ANI)

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कमर तोड़ने में सुरक्षाबलों के जवान कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सुरक्षाबलों ने महज दो सप्ताह में दो दर्जन से अधिक आतंकियों को मार गिराया है. वहीं उनकी हर गतिविधियों को भी तोड़ने में हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के हिंदवाड़ा पुलिस (Handwara Police) ने पाकिस्तान प्रायोजित एक बड़ा नार्को टेरर मॉडल (Narco-Terror Module) पकड़ा है. लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba ) से संबंधित 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए तीनों आतंकियों के पास से 21 किलो हेरोइन (Heroin) बरामद की है. इस हिरोइन की कीमत बाज़ार कीमत 100 करोड़ के बराबर है और 1.34 करोड़ की भारतीय करेंसी बरामद की है.

SP हिंदवाड़ा, डॉ.जी.वी.संदीप चक्रवर्ती (SP Handwara Dr GV Sundeep Chakravarthy) ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे.पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि ये जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों की आर्थिक मदद के लिए ड्रग के धंधे में शामिल थे. इनकी पहचान हो गई है, इससे आने वाले पैसों का इस्तेमाल ये J&K में आतंकवादी गतिविधियों के लिए करते थे. यह भी पढ़ें:- J-K: अजय पंडिता की हत्या पर बोली बेटी, आतंकी कायर हैं उन्होंने पीठ पीछे से किया हमला.

बता दें कि इससे पहले एक जून जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों ने मादक पदार्थ एवं आतंकी मॉडयूल माड्यूल का पर्दाफाश कर प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद (JEM) से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए सभी पाकिस्तान में रह रहे अपने आकाओं के साथ करीबी संपर्क में थे और मादक पदार्थें की तस्करी, हथियार पहुंचाने और जैश के आतंकवादियों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने में शामिल थे.