दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सरपंच अजय पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद एक बार कश्मीरी पंडितों का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है. वहीं अनंतनाग में आतंकवादियों द्वारा मारे गए कांग्रेस सरपंच अजय पंडित की बेटी नियंता पंडित ने कहा, उन्होंने मेरे पिता को पीछे से गोली मारी गई. वे कायर हैं,उन्हें पता था ऐसे कुछ नहीं होने वाला अजय पंडित को उन्हें चुपके से वार करना होगा. अनंतनाग में लोकबन हलका के सरपंच 40 वर्षीय अजय पंडित पर आतंकवादियों ने गोलीबारी थी. इस हमले में अजय पंडित गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद अजय पंडित को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं कश्मीरी पंडित सरपंच की गोली मारकर हत्या के दो दिन बाद समुदाय के पंचायत सदस्यों ने घाटी में काम करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा की मांग की.
बता दें कि कश्मीरी पंडित संगठनों का कहना है कि 16 साल में अल्पसंख्यक समुदाय के किसी सदस्य की हत्या का यह पहला मामला है. उन्होंने कहा कि यह 90 के दशक की तरह समुदाय के लोगों के बीच डर बैठाने की कोशिश है. जम्मू कश्मीर में इन दिनों सेना आतंकियों के सफाये का काम कर रही है. परिणाम यह है कि पिछले एक सप्ताह के भीतर दर्जनभर से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर चुके हैं. कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाकर आतंकी अपना दहशत कायम करना चाहते हैं.
#WATCH: "They shot my father at the back... they are cowards," says Niyanta Pandita, daughter of Ajay Pandita, the Congress Sarpanch who was shot dead by terrorists in Anantnag on June 8. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/eDBsMFz0u1
— ANI (@ANI) June 11, 2020
सरपंच अजय पंडित की हत्या के बाद बॉलीवुड के अभिनेताओं समेत नेता और उपराज्यपाल जी सी मुर्मू ने भी नींदा की. जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मुर्मू ने कहा कि अनंतनाग जिले में आतंकियों द्वारा एक सरपंच की हत्या किए जाने की निंदा करते हुए कहा कि घटना के पीछे जो लोग हैं, वे मानवता के दुश्मन हैं.