नयी दिल्ली, 9 मई : दिल्ली में कोविड-19 (COVID-19) के कारण रविवार को 273 लोगों की मौत हुई, जो 21 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं. वहीं 13,336 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और संक्रमण दर 21.67 प्रतिशत हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 12 अप्रैल के बाद सबसे कम मामले आए हैं और इसकी वजह शनिवार को कम --61,552-- नमूनों की जांच करना है. यह भी पढ़ें : Tamil Nadu: विपक्ष का नेता बनने के लिए पनीरसेल्वम और पलानीस्वामी में खींचतान
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण दर 16 अप्रैल के बाद से कम से कम है, जब यह 19.7 प्रतिशत थी.