बेंगलुरु, चार जून कर्नाटक में कोविड-19 के 257 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 4,320 हो गए। वहीं इससे संबंधित चार और मौतें होने से मृतक संख्या बढ़कर 57 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को दी।
257 नये मामलों में से 155 उन व्यक्तियों के हैं जो अन्य राज्यों से वापस आये थे। इनमें से अधिकतर महाराष्ट्र से लौटने वालों के हैं।
यह भी पढ़े | दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया के कर्मचारी की कोरोना से मौत, यूनिवर्सिटी 30 जून तक बंद.
स्वास्थ्य विभाग ने अपनी बुलेटिन में कहा कि चार जून की शाम की स्थिति के अनुसार राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 4,320 हैं जिसमें 57 मौतें और ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी पाये 1610 मरीज शामिल हैं।
उसने कहा कि राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या 2,651 है जिनका अभी इलाज चल रहा है। 2,638 मरीज विभिन्न अस्पतालों में पृथक हैं और उनकी स्थिति स्थिर है, 13 मरीज आईसीयू में हैं।
106 मरीजों को बृहस्पतिवार को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई।
ताजा मामलों में से 149 महाराष्ट्र से, दो तमिलाडु से, एक एक उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से आये हैं। वहीं एक संक्रमित यूएई से यात्रा करके आया था।
अभी तक कुल 3,47,093 नमूनों की जांच की गई है। इसमें से 12,268 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)