दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय के एक अधिकारी की गुरुवार को कोरोनावायरस से मौत हो गई, जिसके बाद संस्था को 30 जून तक बंद कर दिया गया. विश्वविद्यालय की तरफ से यह जानकारी मिली। यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स में एक वरिष्ठ क्लर्क की कोरोना से मौत हुई है. विश्वविद्यालय ने अपने आदेश में कहा, हमें आपको यह बताते हुए दु:ख हो रहा है कि सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स के एक वरिष्ठ क्लर्क की आज कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई है. गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, जामिया मिलिया इस्लामिया 30 जून तक बंद रहेगा. विश्वविद्यालय ने अपने अधिकारियों को घर पर रहने के लिए कहा है. केवल आपातकालीन स्थिति में ही कार्यालय जाने के लिए कहा गया है.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामले हर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते बुधवार तक दिल्ली में कोरोना के 1513 नए रोगी मिले हैं. दिल्ली में कोरोना रोगियों के मिलने का यह एक दिन में सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने कोरोना से मरने वाले 50 लोगों का नया आंकड़ा भी जारी किया है. राज्य में कोरोना वायरस के कुल 25,004 पॉजिटिव केस हैं, जिनमें से 1,359 मामले कल के हैं. कुल 9,898 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर घर जा चुके हैं, कल 356 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं.
वहीं अनलॉक-वन में देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों के औद्योगिक क्षेत्र की फैक्टरियां खुलने लगी हैं, लेकिन सीमा सील होने की वजह से फैक्टरियों में काम करने वाले मैनेजर और कर्मचारी काम पर नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे कारोबारियों की परेशानी कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है.