रामायण में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के चरित्र से प्रभावित होकर इंदौर के एक 10 वर्षीय बालक अवी शर्मा ने रामायण को फिर से लिखा है जिसका नाम उन्होंने 'बालमुखी रामायण'दिया है. इसमें 250 छंद है, जिन्हें बोल चाल की भाषा हिंदी में लिखा गया है.
ये बालमुखी रामायण है।इसमें 250छंद है जिन्हें बोल चाल की भाषा हिंदी में लिखा गया है।रामायण या तो स्थानीय भाषाओं में हैं या ऐसी भाषाओं में है जो लुप्त हो रही हैं। रामायण धारावाहिक से मुझे इसे दोबारा से लिखने की प्रेरणा मिली:10साल के बच्चे अवी शर्मा ने रामायण को फिर से लिखा,इंदौर pic.twitter.com/E4ZbAGaIA4— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2020
राज्य में 127 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 3147 हुई: तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग
राज्य में 127 नए COVID19 मामले दर्ज़ किए गए। राज्य में कुल मामलों की संख्या 3147 हुई: तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/ezRUcG40fu— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2020
जम्मू और कश्मीर: सुरक्षा बलों ने राजौरी के कालाकोट इलाके में एक एनकाउंटर में एक आतंकवादी को मार गिराया.
जम्मू और कश्मीर: सुरक्षा बलों ने राजौरी के कालाकोट इलाके में एक एनकाउंटर में एक आतंकवादी को मार गिराया।— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2020
राजस्थान में आज रात 8:30 बजे तक 210 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 9862 हो गई है, सक्रिय मामले 2545: राज्य स्वास्थ्य विभाग
राजस्थान में आज रात 8:30 बजे तक 210 नए #COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए। इसके साथ कुल मामलों की संख्या 9862 हो गई है, सक्रिय मामले 2545: राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/bZo53sJqUz— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2020
उत्तराखंड 8 नए कोरोना पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए. इसी के साथ कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1153 हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
उत्तराखंड 8 नए #COVID19 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए। इसी के साथ कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1153 हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग https://t.co/QhOmEsmc98— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2020
महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा 123 मौतें हुईं हैं. 2933 नए मामलों की पुष्टि के बाद कुल मामलों की संख्या 77,793 और मौतों की संख्या 2710 हुई: राज्य स्वास्थ्य विभाग
With 123 deaths, Maharashtra reports the highest number of deaths within 24 hours. 2933 new cases confirmed taking the total number of cases to 77,793; death toll stands at 2710: State Health Department pic.twitter.com/3OjQzYSL34— ANI (@ANI) June 4, 2020
पंजाब में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 2415 है जिसमें से 39 नए पॉजिटिव केस आज रिपोर्ट किए गए: राज्य स्वास्थ्य विभाग
पंजाब में #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 2415 है जिसमें से 39 नए पॉजिटिव केस आज रिपोर्ट किए गए: राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/WoQv3SCtx8— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2020
तमिलनाडु: मदुरई के कीझडी पुरातात्विक स्थल से जानवर के कंकाल के अवशेष मिले हैं.
तमिलनाडु: मदुरई के कीझडी पुरातात्विक स्थल से जानवर के कंकाल के अवशेष मिले हैं। pic.twitter.com/DM36pL5h4J— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2020
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर 'मुंबई में कोरोना के टेस्ट की घटती संख्या और बढ़ती मौतों पर चिंता व्यक्त की है. मुंबई की लैब्स में हर दिन 10,000 सैंपल का टेस्ट करने की क्षमता है, लेकिन हर दिन सिर्फ 3,500 से 4,000 टेस्ट किए जा रहे हैं.'
Former Maharashtra CM Devendra Fadnavis writes to CM Uddhav Thackeray expressing concern over 'decreasing number of #COVID19 tests in Mumbai & increasing fatalities. Mumbai labs have capacity to test 10,000 sample every day, but only 3500-4000 tests per day are being conducted'. pic.twitter.com/TA8VH6enwv— ANI (@ANI) June 4, 2020
तबलीगी जमात की गतिविधियों में शामिल होने के कारण 960 विदेशी नागरिकों की भारत यात्रा 10 साल के लिए प्रतिबंधित की गई.
960 blacklisted foreign nationals banned for 10 years from travelling to India for their involvement in Tablighi Jamaat activities: Government sources pic.twitter.com/W5X6e6TU4y— ANI (@ANI) June 4, 2020
कोरोना वायरस लगातार दुनियाभर में अपना पैर फैलाता जा रहा है. गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में 1 लाख 21 हजार नए कोरोना के मामले सामने आए और इस महामारी से अब तक 4,927 लोगों की मौत हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार, दुनियाभर में अब तक करीब 65.62 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा को कोरोना के इलाज में ट्रायल के तौर पर फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम ग़ैबरेयेसस ने बुधवार को कहा कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का ट्रायल फिर से शुरू किया जाएगा. इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने स्वास्थ्य को नुकसान होने की बात कहकर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का ट्रायल रोक दिया था.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं नेपाल सरकार ने वापस आने वाले अपने नागरिकों के लिए बॉर्डर खोल दिया है. अब नेपाल के जो नागरिक अपने वतन वापस लौटना चाहते हैं, वो जा सकते हैं. भारत और नेपाल सीमा को नेपाली नागरिकों के लिए खोल दिया गया है. यह बॉर्डर मार्च से बंद था.