Coronavirus Cases Update in Andaman & Nicobar: अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले दर्ज, कुल मामले हुए 3,976
कोरोना से जंग (Photo Credit: PTI)

पोर्ट ब्लेयर, 10 अक्टूबर: अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 24 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 3,976 हो गए. स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में से 21 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों से जुड़े हैं, वहीं तीन लोगों ने यात्रा की हैं.

उन्होंने बताया कि उपचार के बाद 17 और लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. इस केन्द्र शासित क्षेत्र में 197 लोगों का अभी संक्रमण का उपचार चल रहा है, वहीं 3,724 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. संक्रमण से 55 मरीजों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update in India: भारत में पिछले 24 घंटों में 70,496 नए मामले सामनें आनें के बाद संक्रमितों का कुल आकड़ा 69 लाख के पार, बीते दिन 964 मरीजों की हुई मौत

अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने अब तक 67,332 नमूनों को जांच के लिए भेजा है जिनमें से 67,314 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी हैं वहीं 18 नमूनों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)