अगरतला, 18 अगस्त त्रिपुरा में 205 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 7,427 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में तीन और संक्रमितों की मौत हुई है जिन्हें मिलकार त्रिपुरा में अब तक 62 लोगों की इस महामारी में जान जा चुकी है।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 1,943 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 5,404 मरीज ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि 18 कोविड-19 मरीज दूसरे राज्यों में चले गए हैं ।
अधिकारियों ने बताया कि गोमती जिले के उदयपुर निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति की सोमवार को अगरतला राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में कोविड-19 की वजह से मौत हो गई। वह जिगर की बीमारी से भी ग्रस्त थे।
उन्होंने बताया कि खोवई जिले के 72 वर्षीय बुजुर्ग और पश्चिमी त्रिपुरा के मधुमेह से ग्रसित 75 वर्षीय बुजुर्ग की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि 96 वर्षीय महिला सहित 118 मरीज इस अवधि में संक्रमण मुक्त हुए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक 5,404 लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बुजुर्ग महिला को नौ दिन पहले अगरतला राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया था और संक्रमण मुक्त होने के बाद सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई।
उन्होंने बताया कि अब तक स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में 2,23,969 नमूनों की जांच की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)