Meerut Shocker: यूपी के मेरठ में महिला के गले और चेहरे पर धारदार हथियार से हमला, अपस्ताल ले जाने के बजाय लोग बनाते रहें VIDEO
क्राइम सीन/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक महिला घायल अवस्था में नहर के पास पड़ी हुई थी. वहीं, कुछ लोग उसका वीडियो बना रहे थे. बजाय इसके कि उसे सबसे पहले अस्पताल में भर्ती कराया जाए. जब घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो उन्होंने देखा लोग तब भी वहीं खड़े होकर वीडियो बना रहे थे. लेकिन किसी ने उसे अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई. वहीं पुलिस ने पहुंचने पर सबसे पहले घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल बताया जा रहा है कि महिला खतरे के बाहर है.

वहीं इस घटना के बाद जब महिला के मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराए गए बयान में कहा कि उसे एक लड़के से प्रेम था. जिसके साथ वो शादी करना चाहती थी. लेकिन उसके घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. जिसके बाद उन्होंने महिला पर हमला कर दिया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने महिला के भाई और एक रिश्तेदार को हिरासत में ले लिया है.

वहीं, इस घटना के बाद अब पुलिस लोगों को जागरूक और उनसे अपील कर के कह रही है. इस तरह की घटना में घायल को सबसे पहले अपस्ताल में भर्ती कराया जाना चाहिए. न की उसका वीडियो बनाना चाहिए. ताकि इससे पीड़ित की जान बच सके. गौरतलब हो कि यह उत्तर प्रदेश का ही मामला नहीं है देश के कई राज्यों से ऐसी शर्मनाक घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

जहां एक्सीडेंट या फिर हमले से घायल हुआ शख्स तड़पता रहता है और लोग मूक दर्शक बनकर तमाशा देखते हुए आगे निकल जाते हैं. अगर सहीं समय पर पहल की जाए तो कई लोगों की जान बच सकती है. ऐसे काम के लिए पुलिस भी उनका सम्मान करती है जो आगे आकर किसी के प्राणों की रक्षा करते हैं.