मध्यप्रदेश में कारोबारी से 20 लाख रुपये लूटे, पांच व्यक्ति गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

जबलपुर (मप्र), 12 जून : मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में खुदरा विक्रेताओं से पैसे एकत्र करने के बाद लौट रहे एक व्यापारी से दो व्यक्तियों ने कथित तौर पर 20 लाख रुपये नकद और कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान लूट लिए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को हुई और इस घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने इसमें शामिल पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जबलपुर जोन) उमेश जोगा ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपना कर्ज चुकाने, नशीले पदार्थ खरीदने और जल्दी पैसा कमाने के लिए यह अपराध किया.

उन्होंने कहा कि लूट का पीड़ित राजकुमार तिवारी मोबाइल सामान का कारोबार करता है. उन्होंने बताया कि वह शुक्रवार को खुदरा विक्रेताओं से पैसे एकत्र करने के बाद मोटरसाइकिल पर जा रहा था. उन्होंने बताया कि इस दौरान स्कूटर सवार दो व्यक्तियों ने उससे कथित तौर पर 20 लाख रुपये नकद और अन्य सामान वाला उसका थैला छीन लिया. अधिकारी ने बताया कि कारोबारी ने कुछ दूर तक दोनों का पीछा किया, लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाया. जोगा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और घटना के 24 घंटे के भीतर पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके पास से 20 लाख रुपये नकद, दो मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन बरामद किए. यह भी पढ़ें : हैदराबाद में फैशन डिजाइनर प्रत्युषा गरिमेला ने आत्महत्या की

उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान कमलेश झारिया उर्फ कम्मू (20), अंशुल चौधरी (31), सुमित बेन (21), शिवम चंसोरिया (22) और गौरव चौरसिया (22) के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचाने जाने के बाद झरिया और चौधरी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि ये दोनों आदतन अपराधी हैं और उनके खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट और नशीले पदार्थ रखने के आरोप में विभिन्न पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं. जोगा ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध में शामिल अन्य व्यक्तियों के नामों का खुलासा किया, जिसके बाद तीन अन्य व्यक्तियों को भी पकड़ लिया गया.