Cyclone Amphan के कारण भारत और बांग्लादेश में 1.9 करोड़ लाख बच्चे खतरे में: यूनिसेफ

Close
Search

Cyclone Amphan के कारण भारत और बांग्लादेश में 1.9 करोड़ लाख बच्चे खतरे में: यूनिसेफ

यूनिसेफ ने चेतावनी दी है कि भारत और बांग्लादेश में चक्रवात ‘अम्फान’ से अचानक बाढ़ आने और भारी बारिश होने के कारण कम से कम 1.9 करोड़ बच्चे खतरे का सामना कर रहे हैं. साथ ही, पश्चिम बंगाल के सीधे तौर पर इस तूफान की चपेट में आने की आशंका है. चक्रवात के बुधवार को पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचने से तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही हुई है. चक्रवात की वजह से बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, वहीं कच्चे मकानों को भी खासा नुकसान पहुंचा है. भारत में तीन और बांग्लादेश में सात लोगों की मौत हुई है.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Cyclone Amphan के कारण भारत और बांग्लादेश में 1.9 करोड़ लाख बच्चे खतरे में: यूनिसेफ
चक्रवाती तूफान (Photo Credits: IANS)

संयुक्त राष्ट्र:- यूनिसेफ ने चेतावनी दी है कि भारत और बांग्लादेश में चक्रवात ‘अम्फान’ (Cyclone Amphan) से अचानक बाढ़ आने और भारी बारिश होने के कारण कम से कम 1.9 करोड़ बच्चे खतरे का सामना कर रहे हैं. साथ ही, पश्चिम बंगाल के सीधे तौर पर इस तूफान की चपेट में आने की आशंका है. चक्रवात के बुधवार को पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचने से तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही हुई है. चक्रवात की वजह से बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, वहीं कच्चे मकानों को भी खासा नुकसान पहुंचा है. भारत में तीन और बांग्लादेश में सात लोगों की मौत हुई है.

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने कहा कि चक्रवात ‘अम्फान’ आने से भारत और बांग्लादेश में कम से कम 1.9 करोड़ बच्चे खतरे का सामना कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि पश्चिम बंगाल में 1.6 करोड़ बच्चों सहित पांच करोड़ से अधिक लोग रहते हैं और चक्रवात से उनके सीधे तौर पर प्रभावित होने की आशंका है. यूनिसेफ ने कहा कि वह इस बात को लेकर भी चिंतित है कोविड-19 के कारण चक्रवात ‘अम्फान’ का लोगों पर अधिक प्रभाव पड़ सकता है. जिन लोगों को अस्थायी शिविरों में भेजा गया है, वहां भी कोविड-19 और अन्य संक्रमण फैलने का खतरा अधिक है.

यूनिसेफ की दक्षिण एशिया क्षेत्र की निदेशक जीन गोह ने कहा,  हम स्थिति का आकलन करना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा, प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में बच्चों और उनके परिवारों की सुरक्षा एक प्राथमिकता है और यह अच्छी बात है कि अधिकारियों ने कोविड-19 से निपटने के लिए योजना बनाई है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel