नयी दिल्ली, 15 जुलाई दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 1,647 नये मरीज सामने आए। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1.17 लाख हो गई।
वहीं इस अवधि में 41 और लोगों की मौत के साथ महामारी में यहां जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3,487 हो गई।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक यह लगातार पांचवा दिन है जब नये मामलों की संख्या 1,000 और 2000 के बीच रही है।
बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,807 रही जो गत दिन 18,664 मरीजों से कम है।
यह भी पढ़े | हैदराबाद: उस्मानिया जनरल अस्पताल में भारी बारिश की वजह से भरा पानी, मरीज परेशान.
उल्लेखनीय है कि 23 मार्च को दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 3,947 कोविड-19 मरीज सामने आए थे।
बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या मंगलवार के 3,446 के आंकड़े के मुकाबले बुधवार को 3,487 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में अब तक 1,16,993 लोगों के कोरोना वायरस से संकमित होने की पुष्टि हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)