अमरावती: कोरोना महामारी को लेकर अन्य राज्यों के तरह तेलंगाना भी परेशान है. इस बीच तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) में कई दिन से हो रहे भारी बारिश की वजह से लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. भारी बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जल जमाव की स्थित पैदा हो गई है. वहीं भारी बारिश की वजह से उस्मानिया जनरल अस्पताल (Osmania General Hospital) के वार्डों में पानी भर गया है. जिसकी वजह से मरीज के साथ ही उनके परिजन भी काफी परेशान दिखें.
न्यूज एजेंसी एएनआई के तरफ से शेयर किए गए वीडियो में देख सकते है कि अस्पताल के वार्ड में पानी भरा हुआ है. जिसमें कुछ बेड पर मरीज नहीं हैं. वहीं जिस बेड पर मरीज है वे पानी के बीच बेड पर लेटे हुए हैं. वहीं उनके देख रेख के लिए पानी में उनके परिजन को परेशान हो रहे है. यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश: इंदौर में बारिश बनी मुसीबत, अस्पताल में सरकारी अस्पताल महाराजा यशवंतराव में घुसा पानी
#WATCH: Water enters Osmania General Hospital in Hyderabad following heavy rainfall in the city. #Telangana pic.twitter.com/IlUKruXTHc
— ANI (@ANI) July 15, 2020
खबरों के अनुसार यह हालत सिर्फ एक वार्ड का नहीं हैं. बल्कि अस्पताल के लगभग सभी वार्ड में कुछ यही हाल है. यहां तक कि कहा जा रहा है कि अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भी कुछ इसी तरह से पानी भरा हुआ है.