कोरोना के मध्य प्रदेश में 136 नए मामले पाए गए है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 5,632 हो गए हैं. वहीं अब तक 280 लोगों की मौत हुई है.
136 new #COVID19 positive cases reported in Madhya Pradesh's Indore today, taking the total number of positive cases in the district to 5,632. Death toll in the district stands at 280: Chief Medical and Health Officer, Indore district pic.twitter.com/M5vINo2lBW— ANI (@ANI) July 15, 2020
पश्चिम बंगाल विधानसभा में सभी विभाग को 24 जुलाई तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. विधान सभी में एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है.
All departments at the West Bengal legislative assembly to remain completely closed till 24th July after an employee at the assembly tested positive for COVID19. Work at the assembly to resume from 27th July.— ANI (@ANI) July 15, 2020
राज्य में आज रात 8.30 बजे तक 866 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए, राज्य में कुल मामलों की संख्या 26,437 हो गई, जिनमें 19,502 रिकवर, 6405 सक्रिय मामले और 530 मौतें शामिल हैं :राजस्थान स्वास्थ्य विभाग
गोवा में बुधवार को कोरोना के 198 नए मामले सामने आए हैं और 67 लोग ठीक हुए हैं. गोवा में इस समय पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,951 है जिनमें 1,259 सक्रिय मामले हैं जबकि 1,674 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं गोवा में कोरोना से अब तक 18 लोगों की मौत हुई है
पीएम मोदी ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और12वीं की परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स को बधाई और शुभकामनाएं दी है.
Congratulations to all my young friends who have successfully passed their Class X and XII CBSE examinations. Wishing them the very best for their future endeavours.— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2020
पालघर लिंचिंग मामले में CID ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है.
Maharashtra Criminal Investigation Department (CID) submits a charge sheet in Palghar lynching case.— ANI (@ANI) July 15, 2020
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 7975 नए मरीज पाए गए, वहीं 233 की मौत हुई है.
233 deaths&7975 new COVID19 cases in Maharashtra state today,taking total no. of positive cases in the state to 2,75,640. 3606 patients discharged today; 1,52,613 COVID-19 patients discharged after full recovery until today; Recovery rate in the state is 55.37%: State Health Dept pic.twitter.com/zq1Mhfpbtj— ANI (@ANI) July 15, 2020
महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं क्लास का रिजल्ट कल दोपहर 1 बजे होगा जारी होने जा रहा है. शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है.
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडळ, पुणे मार्फत फेब्रुवारी- मार्च २०२० मध्ये घेण्यात आलेल्या इ.१२ वी परीक्षेचा निकाल गुरुवार, दि.१६ जुलै २०२० रोजी दुपारी १.०० वाजता जाहीर होणार आहे. राज्यातील इ.१२ वीचे सर्व विद्यार्थी व त्यांचे पालक यांना खूप खूप शुभेच्छा ! pic.twitter.com/fEO6WfmQ3o— Varsha Gaikwad (@VarshaEGaikwad) July 15, 2020
कोरोना से पिछले 24 घंटे में ITBP के 35 जवान पॉजिटिव पाए गए हैं.
35 personnel of Indo-Tibetan Border Police (ITBP) tested positive for #COVID19 in the last 24 hours. A total of 356 personnel have recovered from the disease and there are 348 active cases as of now: ITBP— ANI (@ANI) July 15, 2020
सूत्रों के हवले से खबर है कि पार्टी छोड़कर जाने वाले लोगों के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि जिसे पार्टी छोड़कर जाना है. वह जा सकता है.
If anybody wants to leave the party they will. It opens the door for young leaders like you, said Rahul Gandhi at an NSUI meeting today: Sources (file pic) pic.twitter.com/jxG0NTgNlO— ANI (@ANI) July 15, 2020
सचिन पायलट (Sachin Pilot) को उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के तुरंत बाद एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने भी मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया. पूनिया ने कहा कि युवक कांग्रेस, राष्ट्रीय भारतीय छात्र संघ (एनएसयूआई) और सेवा दल में विभिन्न पदों पर रहे लगभग 400 से 500 सदस्यों ने ताजा घटनाक्रम के विरोध में इस्तीफा दे दिया है.
इस बीच, पायलट के निर्वाचन क्षेत्र टोंक में 50 से ज्यादा कांग्रेसजनों ने भी अपने नेता पर कार्रवाई के खिलाफ इस्तीफा दे दिया है. पाली जिला कांग्रेस अध्यक्ष चुन्नीलाल चादवास ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
उधर, पायलट ने अपने एक ट्वीट में कहा आज मेरे समर्थन में जो लोग आए हैं, उन सभी को मेरा हार्दिक धन्यवाद और आभार. राम राम सा. इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पूनिया ने लिखा- हमें गुलामी को हराना है और संघर्ष को जिताना है. राजस्थान का पायलट.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
पूनिया ने कहा कि उन्होंने सचिन पायलट के समर्थन में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ट्विटर पर कहा कि हमारी अंतरात्मा जीवित, ये हमारा आत्मसम्मान है। सचिन पायलट के साथ. कांग्रेस ने मंगलवार को सचिन पायलट को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पद और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख पद से हटा दिया। साथ ही उनके वफादार विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी राज्य कैबिनेट से हटा दिया.
पायलट पर कार्रवाई के खिलाफ राज्य के गुर्जर समुदाय बहुल कई इलाकों में प्रदर्शन किए जाने की भी खबरें आ रही हैं. गुर्जर बहुल दौसा, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर और भरतपुर में किसी अप्रिय घटना को टालने के लिए हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है.