Coronavirus Update: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 154 नए मामले दर्ज, सुरक्षाकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल
कोरोना से जंग (Photo Credit- PTI)

ईटानगर, 12 सितंबर: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 154 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 5,825 हो गई. नए मरीजों में तीन सुरक्षाकर्मी और दो स्वास्थ्यकर्मी हैं. राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि इस पूर्वोत्तर राज्य में 38 वर्षीय एक महिला की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 10 हो गई. उन्होंने कहा, "महिला रामकृष्ण मिशन अस्पताल में काम करती थी और छह सितंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उसे मीदु के कोविड स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था. उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी."

जाम्पा ने बताया कि महिला की स्थिति बिगड़ने के बाद उसे बृहस्पतिवार को यहां के निकट चीम्पू कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन शुक्रवार को उनकी मौत हो गई. उन्होने बताया कि कुल नए मामलों में से 70 राजधानी परिसर क्षेत्र से सामने आए हैं. इसके बाद पापुमपारे से 18, पूर्वी सियांग और पश्चिमी सियांग से 10-10, निचले सुबनसिरी से नौ, चांगलांग से छह और लेपरदा से पांच मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases in India: भारत में पिछले 24 घंटों में 97,570 नए मामले दर्ज, देश में कुल संक्रमितों का आकड़ा 46 लाख के पार

अधिकारी ने बताया कि चार-चार मामले कुरूंग कुमे, ऊपरी सियांग, निचली दिबांग घाटी से आए हैं. वहीं तीन-तीन मामले निचले सियांग और लोहित, दो-दो मामले ऊपरी सिबनसिरी और पूर्वी कामेंग तथा एक-एक मामला नामसाई, तवांग, पश्चिमी कामेंग और सियांग जिलों से सामने आया है. जाम्पा ने कहा, "लोहित जिले में आईटीबीपी के तीन जवान संक्रमित हैं.

वहीं तवांग और पश्चिमी सियांग में दो स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हैं." उन्होंने बताया कि कम से कम 121 मरीज शुक्रवार को ठीक हो गए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल गई. इसके साथ ही राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 4,126 हो गई. राज्य में स्वस्थ होने की दर 70.83 फीसदी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)