नयी दिल्ली, 31 जनवरी. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 140 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही शहर में संक्रमण की पुष्टि की दर घटकर 0.23 प्रतिशत रह गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले 60,695 नमूनों की जांच की गई जिनमें 140 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई. यह भी पढ़ें-COVID-19 Updates in Delhi: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 140 नए मामले, चार और मरीजों की मौत
राजधानी में कोविड-19 से चार और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,853 हो गई. बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में अभी 1,361 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं.