![COVID-19 Updates in Delhi: दिल्ली में कोरोना के 266 नये मामले सामने आये, सात लोगों की हुई मौत COVID-19 Updates in Delhi: दिल्ली में कोरोना के 266 नये मामले सामने आये, सात लोगों की हुई मौत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/09/corona_कोरोना-380x214.jpg)
प्रतिकात्मक तस्वीर (File Image)
नयी दिल्ली, 22 जनवरी. दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार को कोरोना वायरस (COVID-19 Updates) संक्रमण के 266 नये मामले सामने आये और इस महामारी के कारण सात और मरीजों की मौत हो गई.
अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों की संख्या 6,33,542 से अधिक हो गई है और मृतकों की संख्या 10,789 पर पहुंच गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार शहर में इस समय 2,060 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 0.37 प्रतिशत हो गई. यह भी पढ़ें-COVID-19 Updates in Delhi: दिल्ली में कोविड-19 के 1,139 नए मामले, संक्रमण दर 1.3 प्रतिशत
बृहस्पतिवार को संक्रमण की दर 0.28 प्रतिशत थी.