Pakistan: पाकिस्तान में 126 साल पुराने मंदिर को मरम्मत के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोला गया
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

लाहौर, 29 जनवरी. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 126 साल पुराने एक शिव मंदिर को मरम्मत कार्य के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है और इसका प्रशासनिक नियंत्रण एक स्थानीय हिंदू संगठन को सौंप दिया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों की देखभाल करने वाले एवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीबीपी) ने कहा कि उसने हाल ही में देश भर के दर्जनों मंदिरों का पुनरुद्धार किया है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Vaccine Update: पाकिस्तान अगले सप्ताह से शुरू होगा कोरोना टीकाकरण अभियान

ईटीबीपी के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने पीटीआई- को बताया "हैदराबाद में स्थित 126 साल पुराना शिव मंदिर, जिसे गोस्वामी पुरषोत्तम घर निहाल घर के नाम से भी जाना जाता है, पुनर्निर्मित किया गया है । मंदिर में और अधिक क्षेत्र को भी शामिल किया गया है, ताकि हिंदू श्रद्धालु अपने धार्मिक अनुष्ठानों का उचित ढंग से आयोजन कर सकें।"