इस्लामाबाद, 29 जनवरी: पाकिस्तान (Pakistan) अगले सप्ताह से नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (National Command and Operation Center) के साथ देशभर में अपने कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेगा. इस दौरान जीवन रक्षक वैक्सीन के टीकाकरण के संचालन को लेकर व्यापक योजना का अनावरण भी किया जाएगा. योजना मंत्री असद उमर ने इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा, "फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर (Frontline Health Worker) वैक्सीन के पहले प्राप्तकर्ताओं में से होंगे." उमर ने ट्वीट किया, "फ्रंटलाइन हेल्थ वर्करों का टीकाकरण अगले सप्ताह शुरू होगा." उन्होंने कहा, "टीकाकरण की व्यवस्था कर दी गई है. देश में सैकड़ों टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन का प्रबंध किया जाएगा. अगले सप्ताह स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा."
चीन की ओर से अपनी कंपनी सिनोफार्म द्वारा बनाई गई वैक्सीन की कम से कम 500,000 खुराक पाकिस्तान को दान करने का वादा करने के बाद देश में टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है. टीकों की पहली खेप शनिवार तक पाकिस्तान में प्रवाहित कर दी जाएगी. इसके अलावा, पाकिस्तान को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के तहत अन्य वैश्विक साझाकरण प्लेटफार्मों के माध्यम से कोविड वैक्सीन की और खुराक मिलेगी. डब्ल्यूएचओ के एक अधिकारी ने कहा, "फोरम के पास मार्च तक पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्र के लिए 2.5 करोड़ खुराक होगी, जिसकी संख्या दिसंबर तक 35.5 करोड़ हो जाएगी."
यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update in Andaman & Nicobar: अंडमान में लगातार दूसरे दिन संक्रमण का कोई मामला नहीं
एनसीओसी, जिस पर पाकिस्तान में कोविड-19 (COVID-19) से निपटने की जिम्मेदारी है, उसने देशभर में वैक्सीन के प्रशासन की योजना तैयार की है. महासंघ, प्रांतों और सभी हितधारकों के साथ विस्तृत परामर्श के बाद ही योजना तैयार की गई है. योजना के अनुसार, देशभर में टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं, जबकि स्टाफ प्रशिक्षण और अन्य व्यवस्थाएं भी टीकाकरण प्रक्रिया शुरू करने के लिए पूरी की जा चुकी हैं.