नयी दिल्ली, आठ जुलाई खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने बुधवार को कहा कि सरकार ने ओलंपिक में ज्यादा से ज्यादा पदक हासिल करने की मुहिम के अंतर्गत प्रत्येक राज्य से एक एक खेल चुनने और इसके विकास पर ध्यान लगाने को कहा है।
रीजीजू ने एसोचैम द्वारा आयोजित वेबिनार ‘फिट इंडिया के लिये कारपोरेट भारत की भूमिका’ में कहा कि कारपोरेट क्षेत्र से भी ऐसा करने को कहा जायेगा।
यह भी पढ़े | बिहार के मुख्यमंत्री के आवास पर ‘‘वेंटिलेटर युक्त अस्पताल’’ संबंधी आदेश वापस लिया गया.
रीजीजू ने कहा, ‘‘हमने राज्यों को एक खेल चुनने को लिखा है। उदाहरण के तौर अगर मणिपुर मुक्केबाजी और सेपकटकरा को चुनता है तो वह फुटबॉल या तीरंदाजी भी चुन सकता है लेकिन उसने जो भी खेल चुना है, उस पर ध्यान लगाना होगा। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने कुछ नीति बदलाव भी किये हैं जैसे प्रत्येक कारपोरेट को एक निश्चित स्पर्धा को अपनाने और इस पर ध्यान लगाने की सलाह दी जायेगी। लेकिन इससे आपको अन्य खेलों की मदद करने से नहीं रोका जायेगा। ’’
रीजीजू ने कहा कि भारत जैसे बड़े देश में कई स्पर्धाओं पर ध्यान लेने की काबिलियत है अगर सभी राज्य एक एक खेल अपना लें।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे 36 राज्य हैं और अगर हम 36 देशों की तरह कुछ खेल स्पर्धाओं पर ध्यान लगाने पर काम शुरू कर दें तो इससे हमें नतीजा मिल जायेगा। ’’
खेल मंत्री ने दोहराया कि भारत 2028 लास एंजिलिस ओलंपिक में पदक तालिका में शीर्ष 10 में पहुंच सकता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)