देश की खबरें | तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,871 नए मामले, 119 की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, 12 अगस्त तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,871 नए मामले सामने आए और 119 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,14,520 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 5,278 पर पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि बुधवार को 5,633 मरीज ठीक हो गए।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: चित्रकूट में भारी बारिश के बाद मं​दाकिनी नदी का बढ़ा जलस्तर, पानी भरनें के बाद अलर्ट जारी: 13 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड-19 के 52,929 मरीज उपचाराधीन हैं।

अब तक तमिलनाडु में कोविड-19 के 2,56,313 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | Independence Day 2020: ओडिशा सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर कुछ घंटों के लिए लॉकडाउन में ढील देने की घोषणा की.

संक्रमण के नए मामलों में से चेन्नई में 993 मरीज सामने आए और कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चिंगलपेट से कुल मिलाकर 1,217 रोगी सामने आए।

राज्य में सामने आए कुल मामलों में से चेन्नई में 1,12,059 मरीज सामने आ चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)