नई दिल्ली: अरब देश यमन के अदन एयरपोर्ट (Aden Airport) पर बुधवार को एक बड़ा धमाका हुआ है. खबरों के अनुसार देश की नई कैबिनेट के मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मईन अब्दुल मलिक सईद (PM Maeen Abdulmalik Saeed) को सऊदी अरब से लेकर विमान एयरपोर्ट पर जैसे ही लैंड हुआ. उसके ठीक बाद एक भीषण धमाका हुआ. धमाके के बाद एयरपोर्ट के चारों तरफ अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गई. अब तक धमाके में बारे में जो खबर है उसके अनुसार करीब 16 लोगों की मौत हुई हैं. करीब 60 लोग जख्मी हुए हैं. वही धमाके के बाद पूरे एयरपोर्ट को सील कर दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धमाके के साथ ही फायरिंग की भी खबर है. न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से जो वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि धमाके के बाद पूरे एयरपोर्ट के पास अफरा-तफरी का माहौल हैं. वहीं बीच- बीच में फायरिंग की आवाज आ रही हैं. फिलहाल यह आतंकी हमला बताया जा रहा है. लेकिन सरकार या सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से अब तक इस पर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया हैं. यह भी पढ़े: अफगानिस्तान: काबुल में शादी समारोह के दौरान हुआ बड़ा धमाका, हादसे में 63 लोगों की मौत, 183 से ज्यादा जख्मी
#WATCH Yemen: At least 5 people killed & dozens more wounded in an attack on Aden airport, shortly after a plane carrying a newly formed govt for Yemen arrived from Saudi Arabia today, reports Reuters quoting a local security source
(Video Source: Reuters) pic.twitter.com/a5Xf7vthzu
— ANI (@ANI) December 30, 2020
अदन एयरपोर्ट पर धमाका:
VIDEO | At least 16 people were killed and over 60 wounded in an attack on #Aden airport today, shortly after a plane carrying the new Yemeni government formed based on the #Riyadh Agreement landed at the airport. #Libya #Yemen pic.twitter.com/uHBrlgGgPj
— صحيفة المرصد الليبية (@ObservatoryLY) December 30, 2020
बता दें कि यमन काफी वक्त से गृहयुद्ध से जूझ रहा है एक समझौते के तहत यहां के प्रधानमंत्री मईन अब्दुल मलिक सईद के साथ सरकार के कई मंत्री अदन लौटे थे. यह समझौता पिछले हफ्ते ही प्रतिद्वंद्वी गुट के अलगाववादियों के साथ किया गया था.