एक साल पहले अगस्त ऐम्स (August Ames) ने पब्लिक पार्क में फांसी लगा ली थी. उनकी आत्महत्या का कारण डिप्रेशन बताया जा रहा है. ऐम्स ने गे फिल्मों (Gay Film) में काम करने वाले एक्टर के साथ फिल्म करने से मना कर दिया था. उन्होंने अडल्ट फिल्मों (Adult Film) में काम करने वाली उन एक्ट्रेसेस की भी आलोचना की थी जो गे पोर्न (Gay Porn), फिल्मों में काम करने वाले एक्टर्स के साथ फिल्में करती हैं. ऐम्स के इस बयान के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. उन्हें समलैंगिकों (Homosexuality) का विरोधी बताया जाने लगा. सोशल मीडिया पर विरोध किए जाने के कारण वो डिप्रेशन में चली गई थीं. इसलिए उन्होंने 5 दिसंबर 2017 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ऐम्स के परिवार वालों का कहना है उसने समलैंगिकों का कभी विरोध नहीं किया. ऐम्स ने ट्विट कर कहा था किसी के समलैंगिक होने में उसे कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन वो किसके साथ काम करेगी और किसके साथ नहीं ये उसकी अपनी इच्छा है. ऐम्स ने अपने इस फैसले पर माफी मांगने से मना कर दिया था.
मरने से पहले ऐम्स ने एक सुसाइड नोट लिखा था, लेटर में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा था. खबरों के मुताबिक पोर्न एक्टर जैक्सटन व्हीलर (Jaxton wheeler) ने ऐम्स के इस फैसले पर उन्हें साइनाइड की गोली खाने तक की सलाह दे दी थी. व्हीलर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इनकार कर दिया.
ऐम्स 270 अडल्ट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अडल्ट फिल्मों के लिए उन्हें दो बार अवार्ड मिल चुका है. इससे पहले भी कई पोर्न स्टार्स के आत्महत्या की खबरें आ चुकी हैं. पोर्न इंडस्ट्री के लोगों को सिर्फ भारत में नहीं विदेशों में भी घृणा भरी नजरों से देखा जाता है. कुछ दिन पहले 31 साल की यूरिजन बेल्ट्रन की आत्महत्या की खबर आई थी. उन्हें लोग यूरी लव के नाम से भी जानते हैं. कहा जा रहा है उनकी मौत ड्रग के ओवर डोज से हुई थी.