कमला हैरिस ने कहा- हम चुनौतियों से पार पाएंगे और फिर उठ खड़े होंगे

कमला देवी हैरिस ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार देश को संबोधित करते हुए ‘‘अमेरिकी आकांक्षाओं’’ को रेखांकित किया और इस बात पर जोर दिया कि देश के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकियों से संकट से उबरने और एकजुट होने के प्रयास करने की अपील की है.

Close
Search

कमला हैरिस ने कहा- हम चुनौतियों से पार पाएंगे और फिर उठ खड़े होंगे

कमला देवी हैरिस ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार देश को संबोधित करते हुए ‘‘अमेरिकी आकांक्षाओं’’ को रेखांकित किया और इस बात पर जोर दिया कि देश के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकियों से संकट से उबरने और एकजुट होने के प्रयास करने की अपील की है.

विदेश Bhasha|
कमला हैरिस ने कहा- हम चुनौतियों से पार पाएंगे और फिर उठ खड़े होंगे
जो बाइडेनऔर कमला हैरिस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

वाशिंगटन, 21 जनवरी : कमला देवी हैरिस (Kamala Devi Harris) ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार देश को संबोधित करते हुए ‘‘अमेरिकी आकांक्षाओं’’ को रेखांकित किया और इस बात पर जोर दिया कि देश के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने अमेरिकियों से संकट से उबरने और एकजुट होने के प्रयास करने की अपील की है. भारतीय मूल की कमला देवी हैरिस ने ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बुधवार को अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. हैरिस (56) अमेरिका की 49वीं उपराष्ट्रपति हैं. वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली अश्वेत एवं पहली एशियाई अमेरिकी भी हैं. हैरिस ने लिंकन मेमोरियल के बाहर कहा, ‘‘कई मायनों में यह क्षण एक देश के रूप में हमारे चरित्र को दर्शाता है. यह दिखाता है कि मुश्किल समय में भी हम कौन हैं. हम केवल सपने ही नहीं देखते, उन्हें साकार भी करते हैं. हम केवल यह नहीं देखते कि क्या हो रहा है, हम यह भी देखते हैं कि क्या हो सकता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम चांद पर जाते हैं और वहां अपना ध्वज फहराते हैं. हम बहादुर, निडर और महत्वाकांक्षी हैं. हम अपने इस भरोसे को लेकर अडिग हैं कि हम चुनौतियों से पार पाएंगे और उठ खड़े होंगे. यह अमेरिकी आकांक्षा है.’’ उन्होंने असैन्य युद्ध के दौरान पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम लिंकन की उपलब्धियों का हवाला दिया और कहा कि उन्होंने ‘‘बेहतर भविष्य देखा और बड़े कॉलेजों एवं अंतरमहाद्वीपीय रेलमार्गों’’ के साथ इसका निर्माण किया. हैरिस ने इस बात का भी जिक्र किया कि मार्टिन लूथर किंग जूनियर ने किस प्रकार नस्ली एवं आर्थिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ी. हैरिस ने कहा, ‘‘ बड़े प्रयोग के लिए दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है. इसके लिए काम करने, उसके बाद उसमें सुधार करते रहने की आवश्यकता है. अमेरिका में आज इसी दृढ़ संकल्प के साथ काम किया जा रहा है.’’ यह भी पढ़ें : कमला देवी हैरिस ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेकर रचा इतिहास

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह दृढ़ संकल्प भविष्य को बदल रहे वैज्ञानिकों में दिखता है. मुझे यह उन अभिभावकों में दिखता है, जो आगामी पीढ़ियों का लालन-पालन कर रहे हैं, मुझे यह उन नवोन्मेषकों, उन शिक्षकों में दिखता है, जो अपने, अपने परिवार और अपने समुदायों के लिए बेहतर जीवन बना रहे हैं.’’ हैरिस ने कहा, ‘‘यह भी अमेरिकी आकांक्षा है. राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमसे इसे अपनाने की अपील की है. उन्होंने संकट से परे देखने का साहस करने, मुश्किल काम करने, अच्छा काम करने, खुद पर भरोसा करने, हमारे देश पर भरोसा करने, हम मिलकर जो काम कर सकते हैं, उस पर भरोसा करने की अपील की है.’’

img
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
र देख टेंशन में UN! पाकिस्तान और हिंदुस्तान से 'अधिकतम संयम' बरतने की अपील की">
देश

भारत के सख्त तेवर देख टेंशन में UN! पाकिस्तान और हिंदुस्तान से 'अधिकतम संयम' बरतने की अपील की

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
img
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel