Walmart Layoffs: दुनिया की सबसे बड़ी रिटेलर कंपनी वॉलमार्ट में एक बार फिर बड़ी छंटनी होने जा रही है. करीब सैकड़ों कॉर्पोरेट कर्मचारियों को कंपनी नौकरी से निकालने जा रही है. वहीं कुछ अन्य कर्मचारियों को स्थानांतरिक करेगी. सोमवार कोवॉल स्ट्रीट जर्नल की तरफ से एक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया कि वॉलमार्ट सैकड़ों कॉर्पोरेट नौकरियों में कटौती कर रहा है और अधिकांश दूरदराज के कर्मचारियों को दूसरे कार्यालयों में काम करने के लिए भेजा जायेगा. रिपोर्ट में कहा गया है डलास, अटलांटा और टोरंटो में अमेरिकी खुदरा दिग्गज के छोटे कार्यालयों के कर्मचारियों को अन्य केंद्रीय केंद्रों जैसे कि बेंटनविले में वॉलमार्ट के कॉर्पोरेट मुख्यालय के साथ-साथ होबोकन या दक्षिणी कैलिफोर्निया में काम करने के लिए कहा गया है.
दरअसल वॉलमार्ट का लक्ष्य है कि वित्त वर्ष 2026 के अंततक उसके 65% स्टोर्स ऑटोमेशन पर काम करेंगे. जिसको लेकर वॉलमार्ट में 31 जनवरी, 2024 तक 21 लाख लोग काम करते है. उसने पिछले साल से ही अपने वर्कफोर्स में कटौती करने का सिलसिला शुरू कर दिया था. इसी वजह से वॉलमार्ट में छंटनी करने जा रहा है
वॉलमार्ट में फिर बड़ी छंटनी:
#NewsFlash | #Walmart सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी करेगी,
वॉलमार्ट ने रिमोट जॉब कर रहे कर्मचारियों को ऑफिस लौटने को कहा: सूत्र#Layoff #WalmartLayoff pic.twitter.com/xto8h8UDCY
— NDTV Profit Hindi (@NDTVProfitHindi) May 14, 2024













QuickLY