इंडोनेशिया: राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव के लिए मतदान जारी, प्रेसिडेंट जोको विडोडो और प्राबोवो सुबिआंतो के बीच सियासी जंग
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के उम्मीदवार (Photo Credit- IANS)

जकार्ता:  इंडोनेशिया (Indonesia) में बुधवार को राष्ट्रपति और सांसदों को चुनने के लिए मतदान हो रहा है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पापुआ प्रांत में मतदाता सुबह सात बजे से ही मतदान करने के लिए कतार में लग गए. राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में मुख्य मुकाबला मौजूदा राष्ट्रपति जोको विडोडो (Joko Widodo)  और उनके प्रतिद्वंद्वी पूर्व जनरल प्राबोवो सुबिआंतो के बीच है.

जनरल इलेक्शन कमीशन के अनुसार, राष्ट्रपति विडोडो ने मुस्लिम धर्मगुरु मारूफ अमीन (Ma'ruf Amin) को रनिंग मेट बनाया है जबकि प्राबोवो ने पूर्व व्यवसायी व जकार्ता के डिप्टी गवर्नर सैंडिआगा सलाउद्दीन उनो के साथ जोड़ी बनाई है.

यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया में 5 बजे के करीब 6.1 तीव्रता का आया भूकंप, सुनामी की चेतावनी नहीं

विडोडो ने आर्थिक स्थिरता और व्यापार के अनुकूल माहौल के महत्व को चुनावी मुद्दा बनाया है, जबकि प्राबोवो ने लोगों की खुशहाली के लिए संरक्षणवाद के नजरिए को महत्व दिया है.