पाकिस्तान में लाइव शो के दौरान इमरान खान के नेता ने पत्रकार को पीटा, वीडियो हुआ वायरल
पाकिस्तानी नेता ने लाइव शो में पत्रकार से की मारपीट (Photo Credits: Twitter)

इस्लामाबाद: नए पाकिस्तान का नारा देकर सत्ता में आने वाले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के मुखिया और प्रधानमंत्री इमरान खान अपने नेताओं की हरकत से खूब परेशान हो रहे है. हाल ही में पीटीआई के एक नेता का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लाइव शो के दौरान पत्रकार को मारते-पीटते दिखाई पड़ रहे है. यह घटना सोमवार की बताई जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक पीटीआई नेता मंसूर अली सियाल (Masroor Ali Siyal) एक निजी पाकिस्तानी चैनल पर बतौर डिबेट पैनलिस्ट बनकर आए थे. सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक किसी बात को लेकर डिबेट में ही मौजूद पत्रकार से मंसूर की बहस हो गई. थोड़े समय की कहासुनी के बाद गुस्साए इमरान के नेता ने लाइव शो में ही पत्रकार की पिटाई शुरू कर दी. गलीमत रही कि मौके पर मौजूद अन्य लोगों और चैनल के क्रू-मेंबर ने बीच बचाव किया.

इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे मंसूर अली सियाल ने टीवी शो में आए अपने साथी पैनलिस्ट इम्तियाज खान फारान जो कि एक पत्रकार भी हैं के साथ मारपीट की. बहस के बीच मंसूर अपनी कुर्सी से उठते हैं और खान पर टूट पड़ते है. इस दौरान खान जमीन पर गिर पड़ते है. उनके खड़े होते ही पीटीआई नेता दोबारा हाथापाई करने लगते हैं. हालांकि, मारपीट के शांत होते ही दोनों फिर से अपनी सीट पर बैठ जाते हैं और शो शुरू किया जाता है.

हाल ही में पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी पर एक पत्रकार ने पिटाई का आरोप लगाया. एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार ने फवाद के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया है. गौरतलब हो कि पाकिस्तान में हमेशा से सरकार के खिलाफ बोलने पर पत्रकारों को निशाना बनाया जाता रहा है. यहीं वजह है कि मीडिया कर्मियों के लिए दुनिया में सबसे खतरनाक देशों की श्रेणी में पाकिस्तान का नाम टॉप के देशों में आता है.