Nepal Earthquake Video: नेपाल में मंगलवार दोपहर 2.40 बजे भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गए. इस भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए. नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.2 रही. नेपाल में आये भूकंप के तेज झटकों ने कई इमारतों को नुकसान पहुंचाया है. भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता हैकि कई इमाररों में दरारे पड़ने के साथ ही क्षतिग्रस्त हो गई है.
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के अनुसार इस भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए.भूकंप के झटके राजधानी काठमांडू के साथ-साथ इसके पड़ोसी जिले डोटी, अछाम, बाजुरा और सुदूर पश्चिम प्रांत के अन्य इलाकों में भी महसूस किए गए. यह भी पढ़े: Nepal Earthquake: भूकंप के तेज झटके से थर्राया नेपाल, रिक्टर स्केल पर 6.2 रही तीव्रता, यूपी-बिहार में भी हिली धरती
Vidoe:
#WATCH | Few buildings in Bajhang district suffer damage after 6.2 magnitude earthquake strikes Nepal
(Source: API-Nepal) pic.twitter.com/t7Bn90MNEe
— ANI (@ANI) October 3, 2023
हताहतों और घायलों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार भूकंप मो लेकर दहशत में हैं और अभी भी ज्यादातर लोग घरों और दफ्तर से बाहर ही हैं.