अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ली रही हैं. ताजा मामला मेने राज्य के लेविस्टन का है. एक शख्स द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में कम से कम 22 लोग मारे गए हैं जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में कुछ की हालत गंभीर हैं. पुलिस के मुताबिक बुधवार रात को एक सक्रिय शूटर ने इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. सूत्रों के हवाले से सीएनएन ने बताया है कि घटनाओं में 50 से 60 लोग घायल हैं. माना जा रहा है कि यह आंकड़ा बढ़ सकता है।
एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ ऑफिस (पुलिस) ने अपने फेसबुक पेज पर संदिग्ध की दो तस्वीरें जारी कीं, जिसमें एक बंदूकधारी अपने कंधे पर हथियार उठाए हुए एक प्रतिष्ठान में प्रवेश कर रहा है और फिलहाल फरार है. संदिग्ध हाई पावर असॉल्ट-स्टाइल राइफल पकड़े हुए नजर आ रहा है.
ताबड़तोड़ गोलीबारी में 22 की मौत
🚨Developing: one person has been arrested in connection to the mass shooting in Lewiston Maine that left 22 dead and over 60 injured. #massshooting #maine #lewiston #terroristattack pic.twitter.com/QIauZfA2Zx
— BROKEN DOOR (@brokenDoor09) October 26, 2023
As you process the devastating news that another tragic shooting took the lives of at least 22 innocent people in Maine, remember the shooter didn't act alone.
He was assisted by 222 House members, 49 Senators, and the NRA. pic.twitter.com/3KUvZDfcH4
— CALL TO ACTIVISM (@CalltoActivism) October 26, 2023
शेरिफ ऑफिस ने कहा, 'हम जांच करते समय सभी बिजनेस को बंद करने या बंद करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.' शेरिफ ऑफिस ने 'पहचान के लिए संदिग्ध' की तस्वीरें जारी कीं. फोटो में लंबी बाजू की शर्ट और जींस पहने एक दाढ़ी वाला व्यक्ति फायरिंग राइफल पकड़कर गोलीबारी कर रहा है. लेविस्टन में सेंट्रल मेने मेडिकल सेंटर ने एक बयान जारी कर कहा कि बड़े पैमाने पर लोग हताहत हुए हैं. घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
सन जर्नल ने लेविस्टन पुलिस प्रवक्ता का हवाला देते हुए कहा कि तीन अलग-अलग प्रतिष्ठानों में गोलीबारी की खबर है जिनमें स्पेयरटाइम रिक्रिएशन, स्कीमेंजीस बार एंड ग्रिल रेस्टोरेंट और एक वॉलमार्ट डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर शामिल हैं. वाशिंगटन में एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की इस घटना की जानकारी राष्ट्रपति जो बाइडेन को दे दी गई है और वो हालात पर नजर बनाए हुए हैं.